युवती को जबरन कार मै बैठाने की कोशिश

कानपुर ब्रेकिंग,
थाना कोतवाली क्षेत्र में युवती को जबरन कार में बैठान का किया प्रयास,,
जेड स्वायर मॉल से काम कर जा रही थी अपने घर,,
युवती को जबरन कार में बैठा रहे थे 4 बदमाश
युवती के शोर मचाने पर भागे बदमाश, और वीडियो बनाने वाले को गाली गलौज करने लगे आप ऊपर वीडियो मै देख सकते है
जेड स्क्वायर मॉल बाहर निकलते कार सवार बदमाशों ने युवती को जबरन कार में खींचने लगे ,,
एक तरफ योगी सरकार महिला शसक्तीकरण की बात करती है दूसरी तरफ बदमाश बेलगाम होते जा रहे है इन बदमाशों के खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए
जेड स्क्वायर मॉल के बाहर पुलिस चौंकी के पास चंद कदम दूरी कि घटना है
जेड स्क्वायर माल कानपुर का सबसे पॉश इलाके का सबसे बड़ा माल है अगर ऐसी जगह पर यह घटना होती है तो बाकी जगह राम भरोसे है
रिपोर्ट राजन साहू
Total Page Visits: 180 - Today Page Visits: 1