अपनी प्रेमिका को विदा कराने पहुंचे युवक को गंजा करके पहनाई जूते की माला

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसे देखने के बाद आपके अंदर भी मानवता की अलख जाग उठेगी और ऐसा लगेगा कि अगर मौके पर होते तो शायद किसी के साथ हो रही बेरहमी को बचा लेते मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र के रणधीरपुर गाँव का है जहां एक युवक अपनी विवाहिता प्रेमिका को लेने उसके घर जा पहुंचा जहां युवक को देख लड़कीं के घर वाले आक्रोशित हो गए और युवक को वापस चले जाने को कहा लेकिन युवक बिना पत्नी को लिए जाने से मना कर दिया, धीरे धीरे विवाद बढ़ता गया तो युवक ने सभी के सामने शादी किये जाने का दावा पेश करना शुरू कर दिया बस क्या था लड़कीं के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने युवक को पीटने के बाद उसके सिर को गंजा करने का काम किया और फिर जूते की माला पहनाकर मुहँ में कालिख पोत डाली और दूल्हे की बारात का नाम लेकर युवक को पूरे गाँव मे घुमाने का काम किया साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया वहीं वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस महकमा भी तरस खा गया और पूरे मामले की जांच के आदेश जारी करते हुए मंगलपुर थाने की पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं
ब्यूरो हेड मयंक बाजपेई