योगी और नड्डा के कार्यक्रम के लिए, ठड़ में किया गरीबों को बेघर.

योगी, नड्डा के कार्यक्रम के लिए, ठड़ में गरीबों को किया बेघर..
सरकारी अस्पताल के लिए चिन्हित की गई जमीन पर बनने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगी के आदेश पर प्रशासन ने तमाम गरीबों को ठंड के मौसम में बेघर कर दिया। कार्यक्रम स्थल निराला नगर ग्राउंड के किनारे पिछले दस वर्षों से मूर्ति बनाकर अपने परिवार का पेट पालने वालों के ऊपर अचानक प्रशासन का डंडा चला, उनके आशियाने को योगी सरकार की सभा के लिए तोड़ दिया गया। वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर आ गए। प्रियंका जी को इस बात की जानकारी होते ही उनके आदेश पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित अपने तमाम साथियों के साथ रात में ही निराला नगर मैदान पहुंचे और वहां पर बेघर हुए लोगों से मिले और उनकी पीड़ा को सुना। डॉ शैलेन्द्र दीक्षित ने पीड़ित परिवारों को सहायता के रूप में राशन सामग्री वितरित की और उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने आशियाने का उद्घाटन करने के नाम पर गरीबों से आशियाना छीना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी जुल्मी सरकार को जल्द ही उखाड़ फेंकना चाहिए।
उनके साथ जाने वालों में विवेक सिंह, सुशील द्विवेदी, अमित मिश्रा, बिन्नू रावत, प्रवीन द्विवेदी, बी के सिंह, मारुत शर्मा, ओ पी सिंह, बउआ केसरवानी, हर्षित सिंह, कुणाल सिंह आदि लोग शामिल थे।
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता