बढ़ी गर्मी में पानी की समस्या से परेशान जनता ने पानी की टँकी पर किया घड़ा फोड़ प्रदर्शन,

जाजमऊ अम्बेडकर नगर नई बस्ती वार्ड 73 में करीब तीन महीने से लोगों को उठानी पड़ रही है समस्या,, पानी के लिए परेशानी जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगो के साथ महिला पार्षद जरीना कई बार जल संस्थान में शिकायत कर चुकी लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से नाराज आज क्षेत्रीय महिलाओं ने शनिवार को दर्जनों लोगों के साथ पानी की टँकी पर घड़ा फोड़ प्रदर्शन कर पानी की मांग किया
लोगो का कहना है कि उन्होंने ने क्षेत्रीय पार्षद से लेकर जल निगम अधिकारियों तक गुहार लगाई है लेकिन नतीजा यह निकला के रमज़ान और नवरात्र आ गए लेकिन अभी तक पानी नही आया,जिसको लेकर आज जल निगम डीफैन्स कालोनी पार्षद ज़रीना के नेत्रत्व में घड़ा फोड़ प्रदर्शन किया गया है।
Total Page Visits: 237 - Today Page Visits: 2