यूपी सरकार के 4 पूरे होने पर , विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
यूपी सरकार के सफलतापूर्वक 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, इसी क्रम में🙏🙏 आज दिनांक 20 मार्च 2021 दिन शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ महाराजपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता श्री सतीश महाना जी के 30 साल बेमिसाल इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्री बिट्टू महाना जी वरिष्ठ नेता बीडी राय वरिष्ठ नेता श्री कमलेश जी द्विवेदी जी सुरेंद्र अवस्थी जी जिला मंत्री विनय मिश्रा जी पार्षद कैलाश शुक्ला जी जिला पंचायत सदस्य दीपू ठाकुर प्रशांत शुक्ला धीरेंद्र शुक्ला श्री रज्जन शुक्ला प्रधान सरसौल सेक्टर संयोजक दीपा पुर राजन तिवारी बूथ अध्यक्ष पनौरी राजा सिंह सुरेश पाल बूथ अ vbध्यक्ष नवादा हरिहर सिंह अवनीश तिवारी दीपू गुप्ता प्रवेश बाजपेई फूल सिंह साहू सुरेंद्र मिश्रा नकुल सिंह सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे..