विदेश जाने वाले जूते अब कानपुर में भी मिलेंगे,खोला गया शोरूम

कानपुर: एक ओर कानपुर शहर चमड़े के नाम से प्रसिद्घ है यहां के लेदर शूज़ की डिमांड देश ही नही विदेशों तक है।वहीँ अब लेदर को तरफ बढ़ते कदम को देख लोग ज्यादातर लेदर के बिजनेस में उतरने लगे है और कानपुर में भी एक ऐसा शोरूम अफीम कोठी स्थिति दी शूज़ फैक्टरी के नाम से खोला गया है जहां लोगों को उनकी पसन्द के जूते चप्पल सस्ते दामों पर क्वालिटी के साथ उपलब्ध है
इस शोरूम का उद्घाटन सोमवार को आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा फीता काटकर किया गया,दी शूज फैक्टरी के चेयरमैन अरसद खान ने बताया कि कानपुर के लोगो को भी जूते ख़रीदने कानपुर से बाहर जाना पड़ता था वहीँ पब्लिक की डिमाण्ड पर ये शोरूम खोला गया है शोरूम में ब्रांडेड कंपनी के जूता, सेंडल, लेडीज चप्पल, बच्चों के जूते, पार्टी वियर्स जूते, मौजे,पालिस, ब्रश आदि हर रेंज में उपलब्ध हैं पूरे देश में मात्र पहला ऐसे शोरूम में उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान की जा रही है। शोरूम के डायरेक्टर ने बताया कि आकर्षक डिजाइन वाले हर प्रकार के जूते व चप्पल पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं और मन पसंद जूते व चप्पल महिलाओं के बैग व ब्रांडेड जीन्स टी शर्ट लैदर जॉकेट उचित कीमत पर उपलब्ध है,
रिपोर्ट्
राजन साहू