18 से 44 साल की उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया

टीकाकरण के तीसरे चरण में शनिवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है। जहां कानपुर में भी वैक्सीन लगवाने को लेकर उर्सला अस्पताल में सुबह से ही लोगो की भीड़ पहुंचने लगी है । इस टीकाकरण का शुभारंभ उर्सला अस्पताल में किया गया जहां कैबिनेट मंत्री महाना ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भारी संख्या में युवा वर्ग के लोग उर्सला अस्पताल में कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। वही युवाओं में वैक्सीन को लेकर जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान मंत्री महाना ने लोगो को वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक किया और कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है । इस महामारी से लड़ने के लिए और बचने के लिए वैक्सीन अति आवश्यक है। वही वेक्सीन लगवाने आये युवा वर्ग के लोगो का कहना कि यह सरकार का सराहनीय कार्य है हम लोग जो रोजमर्रा जॉब करते है उनके लिए टीका करण बहुत आवश्यक है इससे कोविड संक्रमण जरूर कम होगा,