बढ़ा हुआ जलस्तर हरिद्वार नरोरा होते हुए कानपुर पहुँचेगा

जोशीमठ के पास एक बांध टूट गया है… बहुत भयानक सैलाब आने वाला है… अलकनंदा नदी और गंगा जी विकराल रूप धारण करेंगी… 2 बजे तक यह पानी श्रीनगर पहुंचेगा और शाम 5-6 बजे तक ऋषिकेश व हरिद्वार पहुँचेगा और 8 से 10 दिन के अंदर कानपुर पहुंचेगा
कानपुर: -जे०पी० सिंह अधिशासी अभियंता बैराज निर्माण खण्ड 2 कानपुर ने अवगत कराया कि जैसा कि आप सभी लोग अवगत है कि अलकनन्दा नदी में एक ग्लेशियर टूट कर गिरा है जिसमें उसमें निर्मित एक बांध टूट गया है
बांध टूटने से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है और वह बढा हुआ जलस्तर हरिद्वार नरोरा होते हुए वह कानपुर पहुँचेगा जिसकी क्षमता लगभग एक लाख क्युसेफ है और यह 8 से 10 दिन के भीतर कानपुर नगर पहुंचने की सम्भावना है और इसमे बहुत ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नही है क्योंकि ये हमारे कंट्रोल में रहेगा और ऊपर के अधिकारियों से समय समय पर बात कर मैं जिलाधिकारी को हर 24 घण्टे में वस्तु स्थिति से अवगत कराता रहूँगा इस बढ़े हुए पानी से किसी भी तरह की के रिक्टेक्शन की आवश्यकता नही है