उत्तराखंड मे हताहत हुये मजदूरों के बाबत हुयी श्रद्धांजलि सभा

लालगंज रायबरेली।आधुनिक रेलकोच कारखाने के गेट नम्बर 2 पर भारतीय रेल मजदूर संघ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम कार्यकारी अध्यक्ष आदर्ष सिंह बघेल और महासचिव सुषील गुप्ता की अगुवाई मे सम्पन्न हुआ।सभी कर्मचारियों ने जहां उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी
गांव मे हुयी प्राकृतिक आपदा मे काल कलवित हुये लोगों को विनम्र श्रद्धाजंलि दी।वहीं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के लिये परमपिता परमात्मा से प्रार्थना भी की।
गौरतलब है कि ग्लेषियर टूटने से बहुत से
मजदूर व नागरिक हताहत हुये है जिनमे एनटीपीसी प्लांट के मजदूर भी थे।इसकेअलावा श्रद्धांजलि सभा मे गिरिराज सैनी,राकेष कुमार,जितेन्द्र सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह,राजेन्द्र यादव,एसपी सिंह,रामबरन वर्मा,कुणाल
रौषन,सीपी पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट आदित्य वर्मा