यूपी सरकार का बढ़ा फैसला, लाॅकडाउन के दौरान लगे व्यापारियों पर मुकदमे होगे वापस

लोकल वाॅइस न्यूज
आम जनता की आवाज..
लख़नऊ….
*यूपी सरकार का बड़ा फैसला…*
लॉक डाउन के मुकदमो से यूपी के व्यापारियों को बड़ी राहत देने का ऐलान…
कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मुकदमें वापस लेगी यूपी सरकार…
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश…
यूपी सरकार के बड़े फैसले से प्रदेश के हजारों व्यापारियों को बड़ी राहत!!
विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के व्यापारियों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 नियमों के उल्लंघन संबंधी सभी मुकदमे वापस लेने का एलान किया है। इससे हजारों व्यापारियों को राहत मिलेगी। विधि मंत्री ने प्रमुख सचिव न्याय को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
मंत्री पाठक ने बताया कि व्यापारियों की ओर से काफी दिनों से इस संबंध में मांग की जा रही थी। इस संबंध में विचार कर प्रमुख सचिव न्याय को मुकदमा वापसी की कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं। प्रमुख सचिव जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांग रहे हैं। रिपोर्ट आते ही मुकदमा वापसी की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट
अनुज जैन