यूपी सरकार के गढ्ढे मुक्त अभियान को चुनौती देती आम जनता

लोकल वाॅइस न्यूज.
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- यूपी सरकार के गढ्ढे मुक्त अभियान को चुनौती देती आम जनता..
पीएम के स्वच्छता अभियान को माना आदर्श तो यूपी की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को दे दी चुनौती
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला, जिसमे आम जन मानस के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्वच्छता अभियान को आदर्श तो माना.लेकिन यूपी सरकार के नगर निगम विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए मोहल्ले में चंदा इकट्ठा किया और खुद ही सड़क मार्ग में बड़े बड़े गड्ढों की पिच वर्किंग करना शुरू कर दिया
जिसे देख बीजेपी के विधायकों और मंत्री हैरत में पड़ गए, जनता के फैसले और नाराजगी का यह नजारा कानपुर के चकेरी इलाके का है..जहां एचएएल कॉलोनी के निवासी अपने क्षेत्र की उस सड़क पर गड्ढों को भरने का काम करने में जुटे हुए थे..जिसके लिए इन लोगों ने कई बार नगर निगम की बीजेपी महापौर प्रमिला पांडेय से लेकर नगर आयुक्त व अन्य संबंधित अधिकारियों से गड्ढों की समस्या से अवगत कराया था
लेकिन किसी ने भी कॉलोनी के निवासियों के शिकायती प्रार्थना पत्र पर संज्ञान नही लिया..जिस अनदेखी से निराश होकर इन्होंने खुद ही फैसला लेते हुए एक एक घर से चंदा इकट्ठा किया और बिना किसी सरकारी विभाग की मदद से खुद ही सड़को के गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया, वैसे जिस क्षेत्र की जनता ने यह फैसला लिया है
वह यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का विधायकी क्षेत्र है, और उनका निवास स्थान भी, उसके बावजूद इस तरह का नजारा सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को चुनौती देता जरूर नजर आ रहा है..
ब्यूरो हेड
मयंक बाजपेयी