यूपी सरकार मै कैबिनेट मंत्री ने की सड़क किनारे घायल पड़े दो राहगीरों की मदद

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
*आज जब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री
सतीश महाना जी चकेरी थाने के अंतर्गत सिद्घनाथ घाट से
होकर कैम्प कार्यालय के लिए गुजर रहे थे ।
तो माननीय मंत्री जी की निगाह हाईवे किनारे दो व्यक्तियों
पर पड़ी जिसमें से एक व्यक्ति अत्यधिक घायल अवस्था
में था।
तो मंत्री जी ने अपनी गाड़ी रुकवा कर तुरंत उसे अपने
निजी सहायकों के माध्यम से उर्सला अस्पताल भिजवाया
और दूसरा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई थी उसको तुरंत
चकेरी थाने की पुलिस को बुलाकर अपनी मौजूदगी में
उसको सुपुर्द किया तत्पश्चात आगे के लिए प्रस्थान
किया…
संवाददाता आदित्य शर्मा
Total Page Visits: 113 - Today Page Visits: 1