सफलता एक लक्ष्य की प्रगतिशील प्राप्ति है, यूपी बोर्ड के रिजल्ट हुए जारी
यूपी बोर्ड के रिजल्ट हुए जारी..
बच्चों को मिली आपार सफलता..
यहां सफलता एक योग्य लक्ष्य की प्रगतिशील प्राप्ति है
एस० जे० विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में सत्र 2020-21 के कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों का आज यूपी बोर्ड नें परिणाम घोषित किए । बीते सालों की तरह इस साल भी विद्यालय के छात्रों ने यह साबित कर दिया हैं कि जीतना एक बार की बात नहीं है यह हमेशा की बात है महामारी द्वारा उत्पन्न हुई बाधाओं के बावजूद हमारे छात्रों ने अपने लक्ष्यों को नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने समय की आवश्यकता के साथ अनुकूलन किया और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग उनके और उनके सफल परिणामों के बीच किसी भी बाधा को पार करने के लिए किया। हमें 2020-21 के छात्रों का नाम लेते हुए गर्व हो रहा है जिन्होंने अपने स्कूल की सम्मान सूची में एक और गौरव जोड़ा है।
वर्ष 2020-21 की वार्षिक यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में एस० जे० विद्या निकेतन इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है विद्यालय के संस्था सूची में छात्रों की नियमावली
इण्टर मीडिएट
शिवांग पांडे 87.8ः, अभिनव सिंह 87.6ः , अनुराग पटेल 87.6ः,
हर्षित पाल 87.6ः, श्रद्धा श्रीवास्तव 87 : , खुशी अवस्थी 86.4ः,
शुभम त्रिपाठी 86 : , प्रकाश सिंह 85.6ः , स्वाति देवी 85.6ः,
शिवांगी पांडे 85.2ः, गौरी शुक्ला 85 :,
हाईस्कूल
कोमल यादव 91.5ः , सौरवी सिंह 91.33 :, सृष्टि आौदिच्य 91.16ः,
तनु वर्मा 91.0ः, दीक्षा सिंह 90.33 : , दीया सिंह 90.73ः,
दीपक कुमार 90.33 : , गौरव सिंह 90.0ः , सौरभ साहू 89.6ः,
मो० अयान सिद्दकी 89.6ः , ऋतु वर्मा 89.33 :,
चैनल हेड
राजन साहू