ट्रेन से कटकर युवक का सर हुआ अलग , मचा हड़कंप

कानपुर :-: उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की ट्रेन की संपर्क में आने से मौत हो गई। आपको बता दें कि जरीब चौकी क्रॉसिंग के पास यह हादसा सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अनवरगंज से फर्रुखाबाद जा रही एक ट्रेन कि संपर्क में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रथम दृश्य यह लग रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी। ट्रेन के संपर्क में आने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।
Total Page Visits: 162 - Today Page Visits: 1