नीरज का भाला टोक्यो 2020 से लाया गोल्ड, नीरज के भाले ने रच दिया इतिहास

🇮🇳🇮🇳 नीरज चोपड़ा के भाले ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया, 13 साल बाद भारत को मिला गोल्ड..
आज का दिन नीरज चोपड़ा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया है, आज टोक्यो ओलंपिक का आखिरी दिन था और नीरज ने आखिरी दिन गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ों देशवासियों को खुश कर दिया, टोक्यो ओलंपिक भारत के ओलंपिक इतिहास में अब तक का सबसे अच्छा ओलंपिक रहा है इस ओलंपिक में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, और 4 कांस्य पदक जीते हैं..
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम देशवासियों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि इस बार भारतीय टीम ओलंपिक इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऐसा हुआ भी। टीम ने कमाल का खेल दिखाया और खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया।
मीराबाई चानू ने सिल्वर से शुरुआत, नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल से दिया मंजिल..
आप को बताते चले कि ओलंपिक के पहले दिन मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता, उसके बाद बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा, कुश्ती में रवि कुमार ने सिल्वर मेडल जीता, बजरंग ने भी कांस्य जीता, और पुरुष हाॅकी टीम ने भी 41 साल बाद पदक जीतकर इतिहास रचा दिया..