TET पेपर लीक होने के मामले में सरकार बैकफुट पर, कब चलेगा आरोपी के घर पर योगी जी का बुलडोजर…
TET पेपर लीक होने पर सरकार बैकफुट पर
कब चलेगा योगी का बुलडोजर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले से योगी सरकार की घपलेबाज ही सामने आ रही है। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 2017 से अब तक लगातार 16 प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जा चुके हैं अभी हाल ही के UPTET की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया जिससे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया। डॉ दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की पेपर लीक सरकार चल रही है। योगी सरकार ने प्रदेश में 70 लाख रोजगार देकर प्रदेश को रोजगार में नंबर वन बनाने का वादा किया था। लेकिन लगातार पेपर लीक कराकर उत्तर प्रदेश को पेपर लीक कराने में नंबर 1 बना दिया है। TET का पेपर छापने वाला बिहार के बीजेपी विधायक का भाई है उसकी कंपनी मानकों पर भी खरी नहीं है उसके बावजूद उसको बिना सुरक्षा जांच किए पेपर छापने का वर्क ऑर्डर दे दिया गया। योगी जी ने पेपर लीक के दोषियों पर 48 घंटे में बुलडोजर चलाने की घोषणा की थी। आखिर बीजेपी विधायक के भाई और उसके साथ सम्मिलित तमाम भाजपाइयों के घर पर कब योगी सरकार का बुलडोजर चलेगा। डॉ दीक्षित ने कहा कि इस पेपर लीक सरकार को अब प्रदेश से खदेड़ने का वक्त आ गया है। आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनता ऐसी निकम्मी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
Political head
Abhishek gupta