स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्जलि,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ने किया

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
कानपुर मोतीझील कारगिल पार्क पर आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के नेतृत्व में मोती झील स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्जलि
करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने ”उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए ”का संदेश दिया था यह संदेश युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है,,
प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष का आज जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया,, युवा उनके दर्शन और विचारों से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल बना सकें स्वामी विवेकानंद आज भी करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत है

स्वामी विवेकानंद एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे और उनका देश प्रेम किसी से छुपा नहीं है वह लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते थे बल्कि लोगों की सेवा करने को वह ईश्वर की पूजा करने के बराबर मानते थे वह यह भी कहते थे कि जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है बल्कि जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है,,, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा मोतीझील के बने कारगिल पार्क में गंदगी देख प्रसपा के कार्यकताओ ने घोर निंदा जताते हुए सभी कार्यकर्ताओ ने खुद ही साफ सफाई कर करी कार्यकर्म में मौजूद प्रमुख रूप से हरि कुशवाहा ,हेमलता शुक्ला, प्रभात गहरवार, ,किसलय दीक्षित, राजू खन्ना, राकेश रावत, अभिषेक यादव, आयुष दीक्षित, डीके बाथम, गोविंदा, मितांशु कुशवाहा, सुशील गुप्ता हिमांशु तिवारी राजू मिश्रा , युवजन सभा अध्यक्ष चौधरी ज्ञानेंद्र यादव, सुनील बाजपेई, हाजी अलाउद्दीन वारसी हाजी अयूब आलम बबलू यादव संजय नारंग सुरेंद्र महतो सोनू गहरवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे, ,,
रिपोर्ट राजन साहू
Total Page Visits: 178 - Today Page Visits: 1