श्रम योगी मानधन योजना का लगा कैम्प “दलालो का दबदबा”

*नर्वल*–सरसौल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाथीपुर के पंचायत भवन में श्रम विभाग के द्वारा श्रम योगी मान धन योजना के अंतर्गत श्रम कार्यलय में पंजीकृत श्रमिको के श्रम योगी मानधन योजना के पंजीकरण किए जा रहे थे जिस पर दलालो का दबदबा देखने को मिला श्रमिको से तीन तीन सौ रुपये लिए जा रहे थे
श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि श्रमिको की पेंशन स्कीम श्रम योगी मान धन योजना के आवेदन किये जा रहे है जिसमे श्रमिको को साठ वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर तीन हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे यह आवेदन सी एच सी जन सेवा केंद्र से कहीं पर भी किया जा सकता है वही जब श्रम प्रवर्तन अधिकारी से पूंछा गया कि यहा आये श्रमिको से तीन तीन सौ रुपये लिए जा रहे है तो बताया कि वो उम्र के हिसाब से प्रति माह जो रुपये कटते है वही सी एस सी वी एल ई यहा पर ले रहे है वही हाथीपुर के वी एल ई विजय पांडेय ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में कैम्प लगा है इसकी मुझे कोई जानकारी ही नही है और न ही इस गांव के लोगो को ही कि यहा कौनसा कैम्प लगा हुआ है श्रमविभाग के अधिकारियों ने बताया कि सी यस सी जिलाप्रबन्धक रॉबिन सिंह ने यहा जो वी एल ई भेजे है वही काम कर रहे है वही जब सी एस सी जिलाप्रबन्धक रॉबिन सिंह से वी एल ई विजय पांडेय ने पूछा कि सर हमारी ग्राम पंचायत में कानपुर शहरी क्षेत्र के वी एल ई क्यो भेजे है तो बताया कि हमे जिसे भेजना होगा उसी को भेजेंगे और हमे हाथीपुर की जानकारी नही है कि ये ग्रामीण क्षेत्र में आता है यह शहरी वही वी एल ई का कहना था कि शहर से आये हुए वी एल ई श्रमिको को कार्ड बना कर नही देरहे है केवल रुपये लेकर चले जायेंगे लेकिन हम तो इस गांव के वी एल ई है लोग हमसे ही कार्ड मांगेंगे तो हम क्या करेंगे वही दूर दूर के गांवों से आये हुए श्रमिको से जब पूंछा गया कि क्या आप के गांव में मुनादी हुई थी तो बताया नही जिसने हम लोगो के कार्ड बनवाये है और जो हम लोगो को मिलने वाली योजनाओ का लाभ भी दिलाते है उन्होंने ही बताया है और वही हम सबको लेकर भी आये है
जैसे ही मीडिया को दलालो ने देखा तो भगदड़ मच गई सूत्रों की माने तो गांवो में दलाल इतने सक्रिय है कि श्रमिक कार्ड में मिलने वाली योजनाओ की सौदेबाजी आधे आधे में सौदा कर लेते है और लाभार्थी को सरकार द्वारा दी जारही योजनाओ का लाभ ही नही मिल पाता है इसी तरह दलाल सरकार द्वारा मिलने वाली श्रमिको की योजनाओ में जम कर धन उगाही करने में लगे है ।
*तहसील नर्वल से सोमनारायन की रिपोर्ट*