दुकान के बाहर रखा काउंटर चोरों ने जला दिया

*महाराजपुर / ब्रेकिंग*
चोरों के हौसले बुलंद, दुकान के बाहर रखा काउंटर किया आग के हवाले मामला महाराजपुर थानाअंतर्गत महाराजपुर गांव का हैl
महाराजपुर गांव में एन एच 2 हाईवे किनारे पीड़ित रोहित यादव की कनक टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है दुकान का काउंटर दुकान के बाहर जंजीर और ताले से बंधा हुआ था l
पीड़ित ने बताया की वह शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था जब सुबह वापस दुकान आया तो देखा कि उसके दुकान के बाहर रखा काउंटर वहां से गायब था उसने तत्काल डायल 112 में पुलिस को सूचना दी वह स्वयं भी खोजबीन जारी की काफी खोजबीन के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उसका काउंटर हाईवे पुल के नीचे जला हुआ पड़ा है पीड़ित ने महाराजपुर थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया है
पीड़ित ने बताया कि दुकान के बाहर रखे काउंटर में कुछ जरूरी कागजात भी थे जिसे दबंगों ने जला दिया l
*तहसील नर्वल से सोमनारायन की रिपोर्ट*