होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

कानपुर :- अय्याशी का अड्डा बन चुके होटल इस समय प्रशासन की निगाह में है। प्रशासन अवैध काले कारनामे में सन लिप्त होटलों पर नजर बनाए हुए हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से सामने आया है। जहां पर एक होटल में जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर जो दिखा उसे देखकर सभी के होश ठिकाने आ गए। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कानपुर नगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में हरबंस मोहाल अंतर्गत राज रतन होटल में पुलिस की छापेमारी हुई। इस दौरान पुलिस ने होटल से कुछ लड़कियों एवं पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को पुलिस वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाने ले गई है। गिरफ्तार लोगों में से कुछ लड़कियां एवं कुछ पुरुष भी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है। कि होटल में पुलिस को सेक्स रैकेट जैसे घिनौने कार्य की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा और रंगे हाथों कुछ लोगों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस सभी को थाने ले गई है एवं वैधानिक कार्रवाई करने में लगी है। आपको बता दें कि अभी किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर मीडिया को जानकारी नहीं दी है। सूत्रों से मिली जानकारी एवं दृश्य देखने से यही लगता है कि यहां पर सेक्स रैकेट का गोरख धंधा चलाया जा रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
रिपोर्ट यश धवन
great news