शहर काजी हाफिज कुद्दुस ने इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब में कब्रिस्तान की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्रेस वार्ता की

कानपुर नगर के शहर काजी हाफिज कुद्दुस ने इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कब्रिस्तान की जमीनों पर अवैध कब्जा अराजक तत्वों द्वारा किया जा रहा है शहर काजी ने यह भी कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व में बिठूर में एक मस्जिद का मामला सामने आया था जिसमें कानपुर जिला अधिकारी व अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिस पर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया और कुछ दिन बीत जाने के बाद मूसानगर के कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था
इस तरह की घटनाओं से यह प्रतीत हो रहा है कि कुछ शियासती पार्टियों द्वारा इस तरह का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं जो समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं और शहर काजी ने शासन व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कब्रिस्तान व शमशान की जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माण को रोका जाए अराजक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने वालों के प्रयास को रोका जाए शासन व प्रशासन उन अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें जिससे कि आपसी भाईचारा बना रहे
रिपोर्ट राजन साहू