समशान घाट पर देखिये उगाही का खेल मित्र की चिता के साथ जलने को तैयार हो गया मित्र

अभी तक तो आपने किसी सरकारी विभाग द्वारा जिंदा इंसान से रिश्वत या भ्र्ष्टाचार की खबरें सुनी और देखी होंगी लेकिन क्या मुर्दे के अंतिम संस्कार के लिए जबरन उगाही का नजारा देखा है अगर नही तो चलिए हम ले चलते हैं आपको उत्तर प्रदेश के कानपुर
जहां भागवत दास समशान घाट पर वह नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आपभी दंग रह जाएंगे क्योंकि घाट परिसर में उगाही से परेशान होकर राकेश मिश्रा अपने म्रत मित्र की चिता के साथ जिंदा जलने को आतुर हो गए जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गए और जब तक राकेश अपने मित्र की चिता के साथ अपने आपको अग्नि के हवाले करते तब तक मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को अपने कब्जे में ले लिया और जबरन घसीटते हुए चिता से उठा कर थाने ले गयी जहां राकेश ने समशान घाट के पंडो पर सरकारी तय फीस के अलावा हजारों रुपये की उगाही किये जाने का आरोप लगाया है
दरअसल पूरी जानकारी देते हुए आपको बताना चाहेंगे कि कानपुर के किदवई नगर में रहने वाले राकेश के पड़ोसी मित्र का अचानक निधन हो गया जहां से अंतिम संस्कार के लिए म्रत शरीर को भागवत दास घाट लाया गया जहां अंतिम संस्कार के लिए तय सरकारी फीस का भुगतान कर दिया गया लेकिन उसके बावजूद घाट में मौजूद पंडो द्वारा अलग से धन उगाही की जाने लगी जिस बात का विरोध किये जाने पर पंडे मारपीट पर उतारू हो गए बस क्या था राकेश मिश्रा को इतना गुस्सा आया कि इस दबंगई और उगाही के खेल को उजागर करने के लिए इस तरह का निर्णय लेकर सभी अधिकारियों के कानों तक इस बात को पहुँचाने का कार्य किया गया।
रेपोर्ट राजन साहू