सपा कार्यकर्ता बैठे धरने पर, रैली ना निकाले देने पर

लोकल वाॅइस न्यूज
आम जनता की आवाज.
रायबरेली: किसानों क़े समर्थन में पूर्व विधायक रामलाल अकेला क़े नेतृत्व में निकलने वाली टैक्टर रैली को प्रशासन ने शिवगढ़ मोड़ महराजगंज में रोका। सपा कार्यकर्ता बैठे धरने पर! वही पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती कार्यकर्ताओं संग ट्रैक्टर से पहुंचे चंदापुर चौराहा, सीओ महराजगंज ने ट्रैक्टर रायबरेली हैदरगढ़ मार्ग पर लगा भयंकर जाम! श्यामसुंदर भारती कार्यकर्ताओं संग ट्रैक्टर से निकल कस्बे में निकाला जुलूस
आज पूरे देश में किसानों ने निकाला है ट्रैक्टर से परेड इसी क्रम में सपा विधायक हो या कार्यकर्ता सब ने कहीं ना कहीं प्रदर्शन किया और पुलिस ने पुरजोर तरीके से उन्हें रोकने की कोशिश की,पर प्रदर्शन और गिरफ्तारी का क्रम चलता रहा
रिपोर्ट
हिमांशु वर्मा
Total Page Visits: 157 - Today Page Visits: 1