अपने क्षेत्र की जनता के मसीहा बने अमिताभ बाजपेयी ने कुलीबाजार प्रकरण में मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

लोकल वाॅइस न्यूज.
आम जनता की आवाज.
कानपुर :- अमिताभ बाजपेयी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, एक दिन का कल्पवास पूरा किया..
दिनांक 22.12.2020 को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के द्वारा कुलीबाजार प्रकरण में बेघरों को आवास दिलाने के लिए एक दिन(24 घंटे) का पूर्ण किया गया। कल्पवास का समापन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए.सी.एम.- 4 को सौंपकर, मांग पूरी न होने पर आगे आक्रामक आंदोलन की चेतावनी दी।
कल्पवास के दौरान समर्थन में पूर्व सांसद सुभाषिनी अली जी, सुरेश गुप्ता जी, चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, पार्षद-अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता, उमर शरीफ, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हरीओम पांडे डा. इमरान नगर अध्यक्ष, अम्बर त्रिवेदी, मो. सारिया (आर्यनगर विधानसभा अध्यक्ष), सैफ चिश्तिया उपाध्यक्ष, गोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष युवजन सभा, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, सिम्पल सिंह, सिराज हुसैन, हरीष गुप्ता, हाजी जिया, आशू खान, गगनदीप सिंह, मो. शकील, फारूख शेख, धर्मेंद्र सिंह बाली, वीरेंद्र प्रजापति, टिल्लू जायसवाल, नंदलाल जायसवाल,अफताब आलम भोलू, पिंकी यादव, पप्पन शर्मा, आशा गफ्फार, बाबी एहसास, अर्पित त्रिवेदी,जीशान अहमद रिजवी, भरत गुप्ता, बिल्लू बाल्मीकि, अनूप यादव, बउवा ठाकुर, मोइन खान, विराट वैभव तोमर, आदित्य यादव, आकाश सिंह, दिव्यांश सिंह, तरूण ग्रोवर, ईशू यादव, पुनित सिंह, अर्पित सिंह, नटवर मिश्रा, सुमित अग्रवाल, रिंकू केसरवानी, विकास कनौजिया, चांद बाबा, छोटा चांद, जुबैर पटेल, अदनान, अंकित, कमलेश ओमर, फैजान अशरफ, देवेश अवस्थी, मनोज शर्मा, मोहतशीम हलीम पप्पी, फरहान चिश्तिया, शादाब, सौरभ कौशल, नफीसुल इस्लाम, रिंकू बाजपेयी, अनवार, कुक्कु गुप्ता, राजेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, प्रशांत जायसवाल बिक्की, हर्ष नागवंशी, जितेंद्र जायसवाल, डॉली यादव, चंकी गुप्ता, सौरभ जैन, प्रदीप सिंह गुड्डन आदि मौजूद रहे।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता