शहीदों को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन स्वरूप के कॉरिडोर मे हुआ

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज….
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह एवं शहीदों को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन स्वरूप के कॉरिडोर मे हुआ!
जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री श्री नीलमा कटिहार जी ने किया! इस अवसर में कार्यकर्ताओं को कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने संगठन को मजबूत करने एवं समाज में शिक्षा का विस्तार करने की प्रतिज्ञा सभी ने ली! जिसमें पूर्व कार्यकर्ता ने पूर्व के संघर्षों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया! और संगठन को किस किस परिस्थिति में किस तरह से चलाना है! इन सभी बातों के अनुभव साझा किए! इस अवसर पर मुख्य रूप से :- मृदुल गोलू गौड़, सचिवेंद्र सिंह सिंगर क्रांतिकारी, प्रदीप कुमार बाजपेई, विनोद त्रिपाठी, निशांत तिवारी जी, हिमालय गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे!
संवाददाता मोहम्मद हाशिम