राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कानपुर महापौर ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही

कानपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य महिला आयोग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर 2 दिन का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रमिला पांडे ने शिरकत की उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।
जागरूकता शिविर का मकसद यह है कि महिलाओं को जो उनका दर्जा है वह उन तक सही और गुणवत्तापूर्ण पहुंचे फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो वहीं महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को किस तरीके से कम करना है जिसको लेकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि इस जागरूकता शिविर में यह बताया गया है कि आज हमारे देश में महिलाएं किस तरीके से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं जहां पहले के दिनों में केवल महिला उत्पीड़न की ही खबर सुना करते थे
लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व शुरू हुआ तबसे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला। जिसका नतीजा है कि आज महिला है यह बतिया बेधड़क निडर होकर घर से निकलकर अपने कार्य की ओर जाती हैं और सुरक्षित वापस आती हैं इस बैठक के दौरान महिलाओं को फिर चाहे वह राशन कार्ड हो आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उनका नाम राशन कार्ड में भी मुखिया के रूप में लिखा जाने लगा है तो महिलाएं भी अब अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं
रिपोर्ट जोनल हेड राजन साहू