रंगदारी न देने पर दबंगो ने छात्र को किया अगवा जमकर पीटा,घटना सीसीटीवी में कैद

कानपुर: बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उनके भीतर पुलिस का बिल्कुल भी डर नही रह गया है।जिसकी एक तस्वीर बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिली।जहाँ दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक छात्र को पहले तो जमकर पीटा और उसे अगवा कर गाड़ी में भर कर उठा ले गये।जिसके बाद छात्र को जमकर पिटाई करने के बाद नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी के पास सुनसान इलाके में फेंक कर भाग निकले।वही लोगो ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दी।
आप को बताते चले कि पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट चौकी क्षेत्र इलाके में शिवाजी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला उज्जवल चौधरी नामक छात्र स्कूल से अपने घर जा रहा था। तभी कुछ कार सवार गुंडों ने छात्र उज्जवल को घेर लिया और पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर जबरन गाड़ी में बैठा लिया।दबंगो की ये पूरी करतूत घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित छात्र उज्जवल ने बताया कि कर्रही में रहने वाले साहिल सिंह नाम का एक दबंग उससे कई दिनों से रुपए की मांग करता था और उसने साहिल को पैसे देने से मना कर दिया तो आज अपने कुछ साथियों प्रभाकर पांडे और राइडर यादव के साथ कार से आया और उसकी पिटाई कर अपनी गाड़ी से उठा ले गए।और गल्ला मंडी इलाके में ले जाकर जमकर पीटा और वही फेक कर भाग निकले।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया तो साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गयी।वही परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है मगर सीसीटीवी में कैद बदमाशो को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है।
रिपोर्ट मयंक बाजपेई