राम मंदिर निर्माण में अर्पित की है धनराशि तो लोगों ने किया स्वागत

लालगंज, रायबरेली
कर्मभूमि पश्चिम बंगाल के कोलकाता महानगर के एक होटल में उत्तर प्रदेशीय देशवारी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी की अगुवाई में अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिये एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये की धनराशि राशि अर्पित करने के लिये बैसवारा के दानवीर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र बहादुर का सम्मान मालाफूल व अंगवस्त्र पहनाकर किया।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेशीय देशवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी, प्रमुख उद्योगपति व प्रमुख समाजसेवी अनिल पाण्डेय, सतीश चन्द्र गुप्ता, रमेश त्रिवेदी, देवेन्द्र वाजपेयी, सधन त्रिवेदी, उदय वाजपेयी, प्रदीप द्विवेदी, रामगोपाल दीक्षित, गुड्डन सिंह आदि ने जन्मभूमि बैसवारा से पहुंचे पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, डा. महादेव सिंह, रामगोपाल त्रिपाठी, बीरेन्द्र शुक्ला, बृजेन्द्र बहादुर सिंह, जयप्रताप सिंह, शशिकान्त शर्मा व राघवेन्द्र सूर्यवंशी का स्वागत व अभिनन्दन किया।
रिपोर्ट हिमांशु वर्मा