रामलला जमीनी विवाद अपनी चरम सीमा पर,कानपुर के रावतपुर गांव की घटना

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपु
आम जनता की आवाज..
बीती रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर में रामलला जमीन को लेकर विवाद हुआ।*
रामलला ट्रस्ट कानपुर का ऐतिहासिक नाम है। जिस पर दबंगों ने काफी लंबे अरसे से कब्जा कर के रखा हुआ है। दबंगों द्वारा कब्जा होने पर राम लला की जमीन पर कुछ नाम मात्र की ही जमीन ट्रस्ट के नाम बची है। जिसमें कुछ नामचीन लोगों का भी नाम है।
ऐसे में राम लला मंदिर से कुछ ही कदम की दूरी पर एक विवादित जमीन है जिस पर मधु सिंह नाम के व्यक्ति का कब्जा है यही नहीं उस जमीन पर कई दुकानें भी बनी हुई है
बीती रात कुछ अज्ञात दबंगों ने इस विवादित जमीन पर बनी हुई दुकानों को तहस-नहस कर दिया था वह दुकानों का सामान नालियों में फेंक दिया था।
मधु सिंह के पुत्र निलेश सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा तोड़फोड़ करना पहले से ही प्री प्लान था । रात के लगभग 11:00 बजे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सभी चौकियों की फोर्स रावतपुर गांव में इकट्ठा कर ली गई थी जिसके बाद देर रात अज्ञात दबंगों ने घटना को अंजाम दिया
आपको बताते चलें यह जमीन दीपावली से ही विवादों में रही है। रामलला ट्रस्ट ने भी यथास्थिति बनाए रखने के लिए कोर्ट से स्टे ले लिया था।
यथास्थिति स्टे के बाद भी मधु सिंह ने इस जमीन पर टट्टर कि दुकानें बना दी जिसकी शिकायत ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासन से की है ।
देखना यह होगा रामलला ट्रस्ट की जमीने मौखिक तौर पर रह जाती है या यह सिर्फ कागजों पे ही ये जमीन रह जाएंगी।
रिपोर्ट अनुज जैन
Total Page Visits: 245 - Today Page Visits: 1