इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस साफ्टवेयर का हुआ ड्राईरन

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
मौके पर ही दुर्घटना का पता करने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस सॉफ्टवेयर का हुआ ड्राई रन
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार भारत सरकार एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस सॉफ्टवेयर का ड्राइरन टेस्ट थाना मिलएरिया, थाना भदोखर व पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के सीओ, एसएचओ, एआरटीओ, ट्रैफिक स्पेक्टर इत्यादि लोगो को प्रशिक्षण दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें कमी लाने के लिए ना सिर्फ एक आंकड़े तैयार किए जाएंगे, बल्कि हादसों का कारण भी जाना जाएगा, जिसका पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। इस पूर्वाभ्यास के बाद पुलिस मौके पर ही हादसे का कारण पता लगाएगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस योजना प्रारंभ की है, जिसका मकसद सड़क हादसों में कमी लाना है, और हादसे का मुख्य कारण पता लगाना है।
मोबाइल एप्लीकेशन 15 मार्च 2021 को लाइव हो जाएगी, जिसका पूर्वाभ्यास मोबाइल ऐप के माध्यम से 13 मार्च 2021 को दोपहर 12:00 बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र, पुलिस लाईन एवम भदोखर में किया गया, जिसमें रायबरेली जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश तिवारी, रोल आउट मैनेजर वजीर अली, एनआईसी के इंजीनियर प्रभात द्विवेदी,जीशान रजा, आरटीओ अधिकारी एवं रायबरेली के समस्त पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिसमें पूर्वाभ्यास के जरिए दुर्घटना स्थल, दुर्घटना का कारण एवं समस्त जानकारी भर के पूर्वाभ्यास किया गया।
रिपोर्ट
आदित्य वर्मा..