महानगर कांग्रेस कमेटी का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
कानपुर –
महानगर कांग्रेस कमेटी का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन..
प्रतिष्ठा में
महामहिम राष्ट्रपति जी भारत-नई दिल्ली।
आदरणीय महोदय,
ज्ञापन
द्वारा- जिलाधिकारी कानपुर नगर
देश व प्रदेश मे सत्तारुढ भाजपा सरकारो की छल व प्रपंचपूर्ण नीतियो के रहते मोदी व योगी सरकारो ने महंगाई बढ़ाकर सम्पूर्ण जनजीवन को निरीह बनाकर त्रस्त कर दिया है।
देश व प्रदेश अभी कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी तरह उबर नहीं पाया है कि डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामो में अनाप सनाप बढ़ोत्तरी करके आमजन विशेषतया गरीब व मध्यम वर्ग को दो जून की रोटी मिलना दुश्वार हो गया है वहीं, रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी भी अघोषित रूप से बन्द करना मोदी सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति का नमूना है। इतना ही नहीं दालो, खाने के तेलो व चाय के दामो सहित तमाम रोजमर्रा की चीजो के दामो में की गई बढोत्तरी व कालाबाजारी एवं निजी स्कूलो द्वारा निरन्तरता से बढाई गई फीस से जनसामान्य विशेषतया गरीब व मध्यम वर्ग भुखमरी की कगार पर आकर खड़ा हो गया है।
मान्यवर, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर लगातार बढ़ती जा रही महंगाई पर जनता का धैर्य जबा दे जाये इससे पहले आपसे आग्रह करना चाहते है कि भाजपा सरकार की त्रुटिपूर्ण नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई पर अंकुश न लगी तो हम कांग्रेस जन जनहित मे सड़को पर उतरकर संघर्ष करने के लिए विवश होगे।
अभिवादन सहित
भवदीय
(नौशाद आलम मंसूरी) अध्यक्ष (उत्तर)
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता