कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया चुनावी हमला

लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज..
घाटमपुर:- घाटमपुर उपचुनाव में प्रचार करने आये कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद तिवारी का प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर हमला..
राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेंस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने पाकिस्तान की संसद में मंत्री फवाद चौधरी के पुलवामा अटैक की बात स्वीकार करने के बाद कहा कि राहुल गांधी को नहीं, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मागनी चाहिए,,,क्योकि सरहद पार से आने वाले आतंकियों को न रोक पाना उनकी विफलता है,,,
शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर के समर्थन में घाटमपुर के परास गांव में आयोजित चुनावी जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पायलट अभिनंदन की पाकिस्तान से रिहाई हमले के भय के फलस्वरूप नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किए गए स्विस समझौते के फलस्वरूप हुई थी,,,उन्होंने सवाल उछाला कि अगर केंद्र सरकार या मोदी से पाकिस्तान इतना ही थरथर कांप रहा है, तो कुलभूषण जादव की रिहाई क्यों नही हो पा रही है,,,
देश में फैले कोरोना संक्रमण पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जनवरी माह में संसद में इंटरनेशनल फ्लाइट्स रोकने को कहा था,,,अगर फरवरी में अहमदाबाद में हाउडी मोदी न हुआ होता और उसी समय फ्लाइट्स रोक दी जाती, तो आज भारत में यह भयावह स्थिति न होती,,,उन्होंने कृषि बिल को किसानों के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि उप चुनाव में मतदाता भाजपा प्रत्याशियों को मात देकर नाराजगी जाहिर करेगा,,,
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अखिलेश व मायावती का नाम लिए बगैर कहा कि बुआ भतीजे भाजपा की गोद में बैठे हैं और रिमोट कंट्रोल से संचालित हैं,,, घोटालों की फाइलें उन्हेंं डरा रही हैं,,, जिसके चलते दोनों सिर्फ उतना ही कहते हैं, जो भाजपा के हित में होता है,,, किसानों गरीबों की लड़ाई सपा बसपा नहीं, सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है,,, इसके बाद उन्होंने गांव परास में आयोजित जनसभा में कृषि बिल के दुष्परिणाम समेत हाथरस समेत प्रेदश की तमाम घटनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्यासी को जिताने की अपील की,,,|
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता..