कानपुर :- कानपुर पहुंचे पुलिस कमिश्नर असीम अरूण

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
कानपुर शहर का पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम नोएडा की तर्ज पर लागू किया गया है। थानों को दो क्षेत्रों कानपुर नगर और ग्रामीण (आउटर) में बांटा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के थाने कमिश्नरेट में नहीं लागू होंगे।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कमिश्नरेट लागू होने के बाद डायल 112 के एडीजी का पदभार संभाल रहे 1994 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अफसर असीम कुमार अरूण कानपुर के कमिश्नर बने हैं।
कौन हैं असीम अरुण
यूपी के कई जिलों में पुलिस कप्तान रह चुके असीम अरुण का जन्म 3 अक्टूबर 1970 को यूपी के कन्नौज जिले में हुआ था। उनके पिता श्रीराम अरुण भी एक आईपीएस अफसर थे। वे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी रहे।
देश में जनपद स्तर पर पहली स्वॉट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) टीम बनाने का श्रेय भी असीम अरुण को जाता है। असीम अरुण की काबलियत का ही नतीजा था कि उन्हें देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सुरक्षा दल में शामिल किया गया।
कानपुर पहुंचे कमिश्नर..
असीम अरुण पुलिस कमिश्नर बनने के बाद कानपुर पहुँच गए और उन्होंने पुलिस लाइन पर पदभार ग्रहण किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की..
कमिश्नर असीम अरुण को एडीजी,आई ,जी , डी आई जी के साथ कार्यभार संभाला,,
प्रेस मीडिया से वार्ता में बताया कि अपराधियों से मिले पुलिसकर्मियों पर तत्काल प्रभाव से होगी कार्रवाई,,
ड्रग माफिया व भूमाफिया पर कासेगा शिकंजा,,
ब्लैक कमांडो की टीम बनाकर बड़े अपराधियों की होगी गिरफ्तारी..
अभिषेक गुप्ता
पालिटिकल हेड