दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर: सात लोगों को जिंदा फूंकने के प्रयास का मामला
पुलिस ने हरदोई निवासी आरोपी मुकेश को किया गिरफ्तार सिरफिरे युवक ने पत्नी के मायके में पेट्रोल डाल लगायी थी आग पुलिस ने जूही थाना क्षेत्र के झकरकटी से किया गिरफ्तार
अपको बता दे इसने जूही के रत्तुपुरवा मै अपने ससुराल मै किया था दिल दहलाने वाला काम पत्नी के इसके साथ ससुराल जाने से इंकार करने के बाद मुकेश ने अपने ससुराल मै आग लगा दी थी
जिसमे ससुराल के सात लोग झुलस गए थे उसके बाद यह भाग गया था पुलिस इसको ढूंढ रही थी आखिरकार पुलिस को मिल गई सफलता और इसको झक्करकटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया अब इसके ऊपर गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज करके जैल भेजा जाएगा
रिपोर्ट आलोक ठाकुर
Total Page Visits: 237 - Today Page Visits: 1