प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक के लाभार्थी ,को आनलाइन धनराशि का हस्तांतरण

लोकल वाॅइस न्यूज.
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
जिलाधिकारी अपडेट 27 जनवरी, 2021 कानपुर नगर को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी )के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थी को रू0 2409 करोड़ की धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। जिसमें से कानपुर के 161 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि रू0 80.50 लाख एवं 165 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि रू0 247.50 लाख कुल 326 लाभार्थियों को 328.00 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। कानपुर नगर में अब तक 7033 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि रू0 35 करोड़ 51 लाख 50 हजार एवं 6101 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि रू0 91 करोड़ 51 50 हजार उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिनमें 2525 लाभार्थियों ने अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के आनलाइन हस्तान्तरण कार्यक्रम में कानपुर नगर में आवास पूर्ण कर चुके 10 लाभार्थी उपस्थित थे, जिनके नाम श्रीमती सोनी पत्नी श्री इन्द्रजीत, श्रीमती अफसाना पत्नी मो. शरीफ, श्रीमती सूरज देवी पत्नी श्री तिलक नारायण, श्रीमती रानी सिंह पत्नी श्री धर्मराज, श्री अनुज कुमार पुत्र श्री गोरेलाल, श्री मोहित कुमार पुत्र श्री जय प्रकाश, श्रीमती राधा देवी पत्नी श्री राजेश कुमार, श्रीमती सोनी देवी पत्नी श्री मुकेश कुमार, श्रीमती अनामी देवी पत्नी शिवबहादुर, श्रीमती संतोष पत्नी श्री राम गोपाल। इस अवसर पर मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा उक्त लाभार्थियों को आवस पूर्ण का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर श्रीमती नीलिमा कटियार, मा0 राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, श्रीमती भगवती सागर, मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र बिल्हौर, श्री सुरेन्द्र मैथानी, मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र गोविन्दनगर, श्री अभिजीत सांगा, मा0 विधायक बिठूर सभा क्षेत्र, श्री उपेन्द्र पासवान, मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र घाटमपुर, श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मा0 महापौर ,मा0 मंत्री श्री सतीश महाना के प्रतिनिधि श्री राकेश तिवारी, श्री आलोक तिवारी, जिलाधिकारी एवं श्री अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त ,पी0 ओ0 डूडा आदि उपस्थित रहे।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता