#पेट्रोल_डीजल_की_मार , #तांगे_पे_कार

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
पेट्रोल_डीजल_की_मार
#तांगे_पे_कार
** पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी है, केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है,
जिसका लगातार विपक्ष में बैठे लोग अपने अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी विरोध प्रदर्शन विपक्षी पार्टियों के नेताओं और विधायकों के द्वारा किया जा रहा है, आज आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने भी अपने अनोखे अंदाज से विरोध प्रदर्शन किया..
दिनांक 27.02.2021 को युवजन सभा के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी द्वारा बर्रा के सचान चौराहा पर तांगे पर कार रख के चलाकर पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जनता की समस्याओं पर प्रदर्शन कर सरकार पर कटाक्ष किया।
साथ में विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेयी, करूणेश श्रीवास्तव, अंकित सचान आदि मौजूद रहे।
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता