ट्रैक से उत्तरी मालगाड़ी रेलवे लाइन बाधित ,

उन्नाव। उन्नाव के मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर ट्रैक की मरम्मत में लगी मालगाड़ी की एक रैक पटरी से उतर गई। डिरेल होने से लखनऊ कानपुर जाने वाले अप व डाउन ट्रैक बाधित हो गए। घटना की जानकारी होते ही रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गई। मरम्मत के रेलवे कर्मियों समेत जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
दोपहर मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कर्मियों से ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। कर्मी मालगाड़ी कके रैक गिट्टी डालने के लिए पहुंच रही थी। इसी दरम्यान मालगाड़ी की एक गिट्टी से भरी रैक पटरी से उतर गई। जिससे लखनऊ व कानपुर आने जाने वाले अप व डाउन रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गए। रेलवे कर्मियों के मुताबिक शंटिंग दौरान क्रास ओवर पर डिरेल होने से गंगाघाट स्टेशन पर पनवेल एक्सप्रेस और उन्नाव स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया है। उधर, जानकारी मिलते ही आनन फानन रेलवे अधिकारी व गैंगमैन, पीडब्लूआई आदि मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम पर अलर्ट कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मामले को लेकर आरपीएफ व जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।