एनजीओ की आड़ में चल रहा वन्य जीवों का गुप्त रूप से शोध
लोकल वॉइस न्यूज़
आम जनता की आवाज…
कानपुर: एनजीओ की आड़ में चल रहा वन्य जीवों का गुप्त रूप से शोध
थाना नवाबगंज क्षेत्र विष्णुपुरी मकान संख्या 15/3 में एनजीओ की आड़ में विवेक नामक व्यक्ति के द्वारा गुप्त रूप से वन्य जीवों पर शोध किया जा रहा है, कई महीनों से ये शोध लगातार बढ़ता चला जा रहा है, मकान में कई प्रजातियों के दर्जनों कुत्तों को कैद कर रखा गया है, रात होते ही कुत्तों की आवाजे बेहद भयानक तरह से आने लगती हैं जैसे कुत्तों के साथ भौतिक रूप से कुछ किया जा रहा हो, इसके अलावा घर में सांपो की कई प्रजातियों को गुप्त रूप से बंद कर रखा गया है साथ ही बंदर के बच्चे भी हैं, इन वन्य जीवों को किस वन विभाग अधिकारी की सहमति के द्वारा घर में रखा जा रहा है इस बात को संज्ञाज में लेकर इसकी जांच कराई जाए घर के अंदर कई अन्य जीवों के होने की भी संभावनाएं हैं पूरे क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना हुआ मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने का कष्ट करें!!वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 16 (सी) के तहत जंगली पक्षियों या सरीसृपों को नुकसान पहुंचाना, उनके अंड़ों को नुकसान पहुंचाना, घोंसलों को नष्ट करना अपराध है। ऐसा करने का दोषी पाए गए व्यक्ति को 3 से 7 साल का कारावास और 25,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है। … ऐसा करना अपराध है।
संवादाता मोहम्मद हाशिम