दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब होगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
* दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा का नाम अब हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम..
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है, आज देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कर कमलो के माध्यम से इसका उद्धाटन किया गया..
गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। लेकिन आज बुधवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जिसमें यह खुलासा हुआ।
इस शुभ अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे..
बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया। यहां हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर के मुकाबले भी आयोजित किए गए थे।
संवाददाता
अभिषेक गुप्ता