नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ORS जूस का वितरण किया

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
सुराज्य भारत ट्रस्ट* के प्रबंधक शुभम मिश्रा व संस्था के युवा साथियों के द्वारा गरीब मलिन बस्तियों में जा जाकर नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ORS जूस का वितरण किया
व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष शुभम मिश्रा जी का कहना है कि आने वाले समय में हम गरीब झुग्गी झोपड़ियों व बस्तियों में जाकर युवा साथियों के साथ उन बच्चो के बीच ज्ञान का दीप जलाने का प्रयास करेंगे जिससे उन बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके जोकि अपनी आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं
ऐसे ही शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना व उन्हें शिक्षा में उपयोग होने वाली वस्तुएं भी उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य है।।सदस्यों में रहे मोहित गुप्ता,अमित मिश्रा,सौरभ पांडेय इत्यादि
जय हिंद जय भारत🇮🇳
अध्य्क्ष-शुभम मिश्रा
*सुराज्य भारत ट्रस्ट*
लोकल वॉइस न्यूज
संवाददाता (मोहित गुप्ता)