प्रकाशोत्सव पर नानक वेलफेयर सोसाइटी ने सिखों को पगड़ी पहनना सिखाया गया

कानपुर:श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर नानक वेलफेयर सोसाइटी व सिख यूथ सोसाइटी की ओर से सिख समाज को सही से पगड़ी बांधना सिखाया गया।
मोतीझील ग्राउण्ड में पगड़ी सिखलाई एवं बंधाई कैंप लगाया गया। सिख यूथ सोसाइटी, नानक वेलफेयर
सोसाइटी व साहिबजादे टर्बन एकेडमी की ओर से श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर समर्पित सिखाया गया। साथ ही जो जरुरतमंद दौरान जिम्मी भाटिया, तरन कोहली, कैंप लगाकर सही विधा बतायी और उन्हें पगड़ी भी दी गई।
करीब एक अनमोल, सुप्रीत सिंह, अमन कोहली, जो सिख भाई पगड़ी नहीं बांध पाते हजार बच्चों, पुरुषों एवं स्त्रियों को हरमन सग्गू, युवराज, जपलीन, उन्हें आज कैंप में सोसाइटी के पगड़ी पहनना सिखाया गया। बच्चों हरकीरत, राजवीर सिंह आदि लोग सदस्यों की ओर से पगड़ी बांधना को जूस व चॉकलेट भी दी गई।
रिपोर्ट जोनल हेड राजन साहू
Total Page Visits: 181 - Today Page Visits: 1