बेवफा प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर, रचाई प्रेमी आशु यादव की हत्या

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- आशु यादव का हत्याकांड..
बेवफा गर्ल फ्रेंड ने कराई थी आंसू यादव की हत्या


उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई पत्रकार की हत्या उसी की गर्लफ्रेंड ने कराई थी,,, इस राज का पर्दाफाश किया है,,, बर्रा थाने की पुलिस ने,,, जिन्होंने मुख्य हत्यारोपी के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक हत्या में शामिल गर्लफ्रेंड अभी भी फरार है,,, जानकारी के मुताबिक बीती दो जनवरी को बर्रा थाना क्षेत्र के सीटीआई चौराहे की नहर के बगल में एक कार मिली थी,,, जिसमें रेल बाजार निवासी आंसू यादव की डेड बॉडी मिली थी,,, आंसू पेशे से पत्रकार तो था,,, लेकिन हाल ही में मीडिया जगत से जुड़ा हुआ था,,, पुलिस ने आंसू की हत्या का खुलासा करने के लिए दिन रात एक कर दिया था,,, जिसमे सर्विलांस टीम की मदद से बर्रा पुलिस हत्यारोपियों के नजदीक तक पहुंच गई,,, और मौका पाते ही सभी को गिरफ्तार कर लिया,,, जिसका खुलासा करते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि आंसू की हत्या उसकी गर्ल फ्रेंड ने कराई थी,,, जिसके पीछे आंसू की गर्ल फ्रेंड का अमित नाम के होटल संचालक से प्रेम संबंध हो गया था,,, जिसके चलते वह आंसू से दूरियां बनाना चाहती थी,,, लेकिन आंसू उसका पीछा नही छोड़ रहा था,,, बस क्या था गर्ल फ्रेंड ने अमित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली और एक जनवरी की रात फोन करते हुए आंसू को मिलने के लिए बुलाया,,, जहां सभी ने शराब पी और जब आंसू नशे में हो गया तो पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी,,वहीं हत्या में शामिल गर्ल फ्रेंड की तलाश में छापेमारी जारी है,,,।
रिपोर्टर – मयंक बाजपेयी