पैसों की तंगी झेल रहे हैं? कपूर के यह उपाय को जरूर आजमाएं

कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी जीवन में पैसों की कमी बनी रहती है या फिर धन आपके पास टिकता नहीं है तो परेशान न हों. बस पूजा में इस्तेमाल होने वाले कपूर से जुड़ा ये उपाय आजमाकर देखें.
कानपुर: हिंदू धर्म में कपूर को बेहद पवित्र माना जाता है. यही कारण है पूजा के बाद आरती करना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही जरूरी है कपूर जलाना भी. बिना कपूर के किसी भी धार्मिक कार्य को अधूरा माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के सामने कपूर जलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि सुबह और शाम के समय जब भी घर में पूजा करें तो उस दौरान कपूर जरूर जलाना चाहिए.
धन की कमी दूर करता है कपूर
सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि कपूर सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है और वास्तु दोष दूर करने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने में भी मदद करता है. कपूर के इस्तेमाल से जुड़े कुछ चमत्कारिक उपाय भी हैं जिन्हें अगर सही तरीके से किया जाए तो धन की कमी तो दूर होती ही है घर में बरकत और सुख-समृद्धि भी आती है. ऐसे में कपूर के ये आसान उपाय कैसे आपको मालामाल बना सकते हैं,
हर रोज सुबह और शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और जलते हुए कपूर को पूरे घर में घुमाएं ताकि उसकी खुशबू सब जगह फैले. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, सुख शांति बनी रहती है.
अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा, समस्याओं ने घेर रखा है और इन सबकी वजह से धन की भी हानि हो रही है तो आपको रोजाना नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें डालकर उससे स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होता है और भाग्य में वृद्धि होती है.
कपूर का इस्तेमाल कर आप धन के साथ ही बुद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बुधवार के दिन स्नान के बाद हरे रंग के वस्त्र धारण करें और कपूर और मिश्री के साथ ही घी और कांसे का दान करें. इसके अलावा साबुदाने के 12 दाने लें और उसे कपूर की मदद से जला दें. ऐसा करने से भी भाग्य चमकता है और धन लाभ की प्राप्ति होती है.