मोदी योगी सरकार के स्वच्छता मिशन को बिगाड़ने में लगे है, कुछ सरकारी कर्मचारी

कानपुर ब्रेकिंग।
मोदी और योगी सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे खुद सरकार के कुछ करमचारी।
कानपूर : बारादेवी चौराहे पर स्थित केस्को आफिस बना मयखाना दर्जनों के हिसाब से शराब की खाली बोतल मिली विभाग की छत में।
जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार देश की जनता को सफाई के लिए जागरूक कर रही वही केस्को विभाग स्वछता अभियान को लगा रहा है पलीता।
बारादेवी स्थित केस्को ऑफिस नही मानता मोदी और योगी सरकार के आदेश।आफिस के अंदर पान मसाला खाके थूकने के साथ जमकर पी जाती है शराब। केस्को के अधिकारी भी निरीक्षण नहीं करते ऑफिस की साफ सफाई का तभी तो कर्मचारियों नहीं है डर अधिकारियों का
रिपोर्ट अनुज जैन
Total Page Visits: 238 - Today Page Visits: 1