आयुध उपस्कर निर्माणी के कर्मचारी को, विधायक अमिताभ बाजपेयी ने किया सम्मानित

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
कानपुर :-
आयुध उपस्कर निर्माणी के कर्मचारी को उनके शोध के लिए, विधायक अमिताभ बाजपेयी ने किया सम्मानित..
अमिताभ बाजपेई विधायक आर्य नगर द्वारा सिविल लाइन स्थित कार्यालय में आयुध उपस्कर निर्माणी के कर्मचारी फिटर जनरल मैकेनिक श्री सियाराम को उनके शोध एवं अनुसंधान गोल घिसने का यंत्र सुरक्षा उपकरण के लिए प्रशस्ति पत्र एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सियाराम द्वारा सरकारी समय के बाद निजी प्रयास से विकसित गोल घिसने का यंत्र अभियांत्रिकी कार्यशालाओ में समय की बचत के साथ उत्पादन वृद्धि और सुरक्षा उपाय के रूप में बहुपयोगी स्वदेशी उपकरण है।
सियाराम ने विधायक बाजपेई को धन्यवाद देते हुए कहा कि चाहते हैं की प्राविधिक शिक्षण परीक्षण में गोल्ड जीतने का यंत्र उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि अभियांत्रिकी एवं विद्युत आदि शाखाओं के छात्र अपने कौशल में वृद्धि कर सके। कार्यक्रम में श्री शरीफ सिद्दीकी संतोष पांडे राकेश रंजीत श्रीमती उमेश्वरी देवी कुमारी पुष्पा पासवान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता
लोकल वाॅइस न्यूज़
Total Page Visits: 189 - Today Page Visits: 1