विधायक अमिताभ बाजपेयी ने विधानसभा में उठाया केपीएम अस्पताल में डाक्टर की कमी का मुद्दा

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
लखनऊ..
दिनांक 01.03.2021 को *आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई* ने विधानसभा सदन में नियम-51 के अन्तर्गत मांगी गई सूचना, जिसमें कानपुर के बिरहाना रोड स्थित के.पी.एम. अस्पताल में डाक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया गया था। आज सरकार की ओर से जवाब आया। जिसपर के.पी.एम. अस्पताल के डाक्टर की कमी के मुद्दों को मजबूती से रखा। सरकार ने शीघ्र डाक्टर पोस्ट करके कमी दूर करने का आश्वासन दिया है।
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता
Total Page Visits: 299 - Today Page Visits: 1