UPMRC के निदेशक ने किया कानपुर में बन रहे मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण

लोकल वाॅइस न्यूज..
-
आम जनता की आवाज..
-
कानपुर :-
यूपीएमआरसी के निदेशक कुमार केशव पहुंचे कानपुर मोती झील से लेकर आईआईटी तक मेट्रो स्टेशनों का किया निरीक्षण यूपीएमआरसी के निदेशक ने सराहना की और बोले कि हम तय समय पर कानपुर की जनता को मेट्रो दे देंगे
वही मेट्रो के अंतर्गत आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रयॉरिटी कॉरिडोर का सिविल निर्माण कार्य जारी है। मेट्रो स्टेशनों के सिविल ढांचे तेज़ी के साथ अब अपना स्वरूप लेने लगे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने आईआईटी के बाद अब कल्याणपुर और एसपीएम मेट्रो स्टेशनों के प्लैटफ़ॉर्म का काम भी पूरा कर लिया है। इस हिसाब से कॉरिडोर के 9 मेट्रो स्टेशनों में से शुरुआती 3 मेट्रो स्टेशनों के दोनों तलों (कॉनकोर्स और प्लैटफ़ॉर्म) का सिविल ढांचा तैयार हो गया है और अब इन स्टेशनों पर फ़िनिशिंग का काम तेज़ी के साथ आगे बढ़ा रहा है।-
आईआईटी, कल्याणपुर और एसपीएम के सारे टेक्निकल रूम्स भी तैयार।
जो मेट्रो स्टेशनों में सिग्नलिंग, टेलिकॉम और इलेक्ट्रिकल से संबंधित टेक्निकल रूम्स तैयार किए जाते हैं, जो मेट्रो परिचालन के लिए ज़रूरी होते हैं।।