माती बस डिपो का कल होने जा रहा शुभारंभ

कानपुर नगर में 6 बस डिपो के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कानपुर देहात के माती में भी माती बस डिपो का शुभारंभ 19 फरवरी को होने जा रहा है
जिसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कानपुर क्षेत्र में पहले से ही 6 बस डिपो है वहीं माती बस डिपो को लेकर लम्बे अरसे से ही रणनीति तैयार की जा चुकी है। जिसके लिए प्रबंधक ने आयुक्त से वार्ता की थी जहां आयुक्त ने जल्द इसे शुरू करने के निर्देश दिये थे। बताया कि इस माती बस डिपो का शुभारंभ कल किया जाएगा जिसमे अभी 15 बसों का संचालन होगा।
रिपोर्ट राजन साहू
Total Page Visits: 249 - Today Page Visits: 1