मंदिर नहीं बनने दे रहे कानपुर पुलिस के एसएचओ, बिधनू का मामला

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
मंदिर निर्माण पर रुकावट बन रहा यूपी पुलिस का एसएचओ
कानपुर के एक एसएचओ ने कहा दम हो तो करा लो मंदिर का निर्माण
उत्तर प्रदेश की पुलिस का वाकई में कोई जवाब नही,,, जिसका बड़ा उदाहरण है उस बीजेपी सरकार की तौहीन करना जो राम मंदिर निर्माण के लिए वर्षों से जंग लड़ती आ रही है और प्रदेश पुलिस का एक एसएचओ अस्सी साल पुराने मंदिर में श्रीराम मूर्ति स्थापना की भूमि पर कब्जा कराने में जुटा हुआ है मामला प्रदेश के कानपुर का है जहां की पुलिस पहले भी विवादों को लेकर चर्चा में रह चुकी है ठीक उसी तरह का काम कर चुका है बिधनू थाने में तैनात एसएचओ पुष्पराज सिंह जिन्होंने अपने थाना क्षेत्र के मगरासा गाँव मे बने राधा कृष्ण मंदिर की स्थापित भूमि के बगल में कब्जेदार के पक्ष में आ कर खड़े हो गए हैं जिसकी हकीकत बता रहें हैं मंदिर के संरक्षक नवल श्रीवास्तव जिनके अनुसार उनके पूर्वजो के समय राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना की गई थी जिसमे अष्टधातु से बनी राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित हैं जिसको लेकर समय समय पर मंदिर का निर्माण कार्य बढ़ाया जाता रहा है जिसके चलते इस वर्ष भी निर्माण कार्य किये जाने के दौरान मंदिर के नामित भूमि पर एक कक्ष बनाकर श्री राम सीता की मूर्ति की स्थापना की जानी थी, लेकिन गाँव के ही आशीष और पंकज द्वारा निर्माण की भूमि पर अपना हक जताया जाने लगा जिसका विरोध करने पर आशीष और पंकज द्वारा फर्जी कागजात प्रस्तुत किये गए जिनकी हकीकत उस वक्त पता लगी जब नवल ने तहसील जाकर भूमि के कागजात और लिखापढ़ी की जानकारी हासिल की,जिसमे मालूम हुआ कि जिस भूमि पर कब्जा किया जा रहा है वह रामबख्श कायस्त के नाम चढ़ी हुई है, जो नवल के परबाबा थे,बस क्या था नवल पूरे विश्वास के साथ बिधनू थाने जा पहुंचा,,, जहां के एसएचओ पुष्पराज सिंह ने पूरे मामले को ध्यान से सुना,,, लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद पीड़ित पक्ष को मंदिर निर्माण के लिए रोक दिया,और कब्जेदार को छूट दे दी निर्माण की, जिसको लेकर पीड़ित नवल ने एसएचओ को फोन करते हुए कब्जे की सूचना दी जिसको सुनते ही एसएचओ पुष्पराज सिंह ने बिना कुछ सुने ही नवल को हड़काना शुरू कर दिया और यहां तक धमकी दे डाली कि दम हो तो निर्माण करा लो जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्यूरो हेड मयंक बाजपेई की रिपोर्ट
Total Page Visits: 347 - Today Page Visits: 1