रायबरेली (लालगंज) – बालेश्वर मदिंर में आया बाबा के भक्तों का हुजूम, लगी लंबी कतारें

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
रायबरेली..
आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, बाबा भोले के भक्तों का हुजूम देखने को चारों तरफ मिल रहा है, भारत के हर कोने में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, कही कही बाबा भोले की बारात, शिव यात्रा निकाली जाती है..
आज रायबरेली(लालगंज)के बालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तो की भीड लाखो लोगो ने किया भगवान शंकर जी के दर्शन भक्तो मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला है। इसमें प्रशासन भी उपलब्ध रहा भक्तों की काफी लंबी लाइनें लगी रही. भक्तों ने लगाये शंकर जी के नारे, लाखों की संख्या में भक्त रहे मौजूद…
रिपोर्ट
आदित्य वर्मा लालगंज
Total Page Visits: 186 - Today Page Visits: 1